कोरोना के खिलाफ इंदौर मेे 12 मरीजो नेे जीती जंग


सेवा करने वाले चिकित्सकों, नर्सों और प्रशासन के प्रति किया आभार व्यक्त


इंदौर @ संपूर्ण प्रदेश ।
 इंदौर कोरोना के खिलाफ जंग जीतने की ओर अग्रसर हो रहा है। इंदौर में  आज 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज उपचार के पश्चात स्वस्थ्य होकर सकुशल अपने घरों की ओर रवाना हुये हैं। नया जीवन पाकर उक्त सभी मरीज और उनके परिजन बेहद खुश हैं। इन्होंने उनकी सेवा करने वाले चिकित्सकों, नर्सों, प्रशासन के अधिकारियों आदि के प्रति आभार व्यक्त किया है। संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने बताया है कि आज अरविंदो हास्पिटल से कोरोना के 12 मरीज़ स्वस्थ होकर अपने घरों की ओर रवाना हुए। 
 श्री त्रिपाठी ने बताया कि इनमें टाट पट्टी बाखल की आलिया ख़ान भी शामिल है। आलिया के अतिरिक्त सर्वश्री प्रवीण सोनी, उज़ेर ,फ़रीदउल्लाह ,आफ़ताब ,कमलुद्दीन  ,इमरान ,समीर ख़ान ,मोहम्मद अमजद  ,डॉ. आकाश तिवारी ,गुलमिन और साकिब भी पूर्ण स्वस्थ होने के बाद शासन, प्रशासन और डॉक्टर - नर्सेस की सेवा के लिए दुआ देते हुए अपने घर रवाना हुए हैं।
 टाटपट्टी बाखल में रहने वाली आलिया खान आज बेहद खुश है। उसने कोरोना से लड़कर जंग जीती है। उसने कहा कि यह जंग जीतने में डॉक्टरों, नर्सों, प्रशासन के अधिकारियों आदि का बेहद सहयोग रहा है। सबने बहुत सेवा की है। बीमारी से लड़ने में मदद की। उसने सभी से अपील की है कि घरों में रहें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, अपना और दूसरों के सेहत का पूरा ध्यान रखें।
 इसी तरह उज्जैन के रहने वाले कमालुद्दीन भी खुश दिखायी दिये। इन्होंने कहा कि आज में बहुत खुश हूं। मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। नया जीवन मिला है। कमालुद्दीन ने भी सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
 आज ही अरविंदो हॉस्पिटल से डिस्चार्ज से हुये एक ओर मरीज डॉ. आकाश तिवारी ने कहा कि डॉक्टरों और उनकी पूरी टीम ने दिन-रात मेहनत की है। सभी ने कोरोना से लड़ने में बहुत सहयोग किया है। व्यवस्थायें भी अच्छी थीं।