उज्जैन नीलगंगा टीआई यशवंत पाल कोरोना के विरुद्ध लडाई मे हुये शहीद

कोरोना से एक ओर कर्मयोद्धा हुए शहीद 


इन्दौर @ संपूर्ण प्रदेश ।     


दो दिन पूर्व इन्दौर की कोरोना से मृत्यू के बाद उज्जैन नीलगंगा थाना प्रभारी श्री यशवंत पाल भी अपने कर्तव्य पालन केे दौरान कोरोना की चपेट में आ गये थे ।


श्री पाल को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद इंदौर के अरविंदो अस्पताल में एडमिट किया गया था। अरविंदो हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ विनोद भंडारी ने बताया कि पिछले 15 दिनों से श्री पाल अरविंदो में एडमिट थे वे जब से आए थे तभी से क्रिटिकल स्थिति में रहे रिपोर्ट भी पॉजिटिव ही रही ।
आज सुबह कोरोना से लड़ते हुुुुये उनकी मृत्यू हो गई ।