कमलनाथ की ट्रेक्टर रैली की तैयारी को लेकर जिला कांग्रेस की बैठक आयोजित

 

इन्दौर @ संपूर्ण प्रदेश ।

आगामी 24 जनवरी को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ  केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा लाये गये किसान विरोधी काले कानून कृषि बिल के विरोध में ट्रैक्टर रैली एवं सभा को देपालपुर  मैं संबोधित करेंगे ।

इंदौर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सदाशिव यादव की अध्यक्षता में ब्लॉक अध्यक्षों की मीटिंग गांधी भवन कार्यालय पर आयोजित की गई  बैठक मे जिला अध्यक्ष ने ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देश दिये कि वे अपने अपने क्षेत्र के गांव में ट्रैक्टरों की लिस्ट तैयार कर सभी जगह मीटिंग आयोजित करें और ज्यादा से ज्यादा किसानों को अपने क्षेत्र से इसमे सम्मिलित करे मीटिंग में मुख्य रूप से मध्य प्रदेश सद्भावना प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ठाकुर जितेंद्र सिंह एवं जिला सेवादल अध्यक्ष चंद्रशेखर पटेल सहित सभी ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष मौजूद थे ।

इसी प्रकार किसानों की आवाज को बुलंद करने के लिए महू विधानसभा के महू और मानपूर ग्रामीण ब्लॉक की मीटिंग आयोजित की गई जिसमें सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को किसानों को अधिक से अधिक संख्या मे ट्रैक्टर सहित भी लाकर सभा को सफल बनाने की अपील की गई मीटिंग पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार एवं इंदौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव के द्वारा ली गई ।